अवैध देशी कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए थाना पुलिस एसएसबी के जवानों के साथ थाना क्षेत्र में लगातार गश्त लगा रही है और जैसे ही अवांछित तत्व फन उठा रहे हैं पुलिस फन को कुचलने के लिए तैयार खड़ी है।मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस जमादार अशोक चौधरी, श्याम बिहारी पांडेय समेत पुलिस बल की मौजूदगी छापेमारी कर एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक चांद कुदरिया गांव निवासी हरेंद्र राम का 20 वर्षीय पुत्र अजय राम हैं।मामले में थानाध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि थाना पुलिस बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसबी जवानों के साथ गश्ती पर थी। पुलिस बल को देख युवक भागने लगा जिसे गश्ती दल ने दबोच लिया।तलाशी के क्रम में युवक के पास देशी कट्टा बरामद किया गया। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को मंडल कारा छपरा भेज दिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम