देश को जयप्रकाश जैसे सुपुत्र की जरूरत: श्रीधर बाबा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। सरायबक्स स्थिति महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पुण्यतिथि पर सन्त श्रीधर दास जी महाराज ने कहाकि देश से भ्रष्टाचार और भेदभाव को मिटाने के लिए जयप्रकाश नारायण जैसे सुपुत्र की आवयकता हैं।तभी समभाव,समता और एकता हो पाएंगी। पूज्य गुरुदेव श्रीधर बाबा ने कहा कि देश के स्वतंत्रता में जयप्रकाश बाबू ने अहम भूमिका निभाई थी। उसके बाद इंदिरा सरकार द्वारा इमरजेंसी लागू करने के बाद जन समस्याओं को मुद्दा बनाते हुए 1977 में सत्ता परिवर्तन कराया, परंतु खुद कभी भी राजनीतिक में किसी पद पर आसीन नहीं हुए। वे राजनीति में सन्यासी की भांति पद और गरिमा का त्याग करते रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम