नियोजित शिक्षक हड़ताल के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिये कर रहे हैं जागरूक
अमनौर(सारण)। प्रखंड के बीआरसी केंद्र परिसर में अपनी मांगो को लेकर नियोजित शिक्षक 33 वे दिन भी हड़ताल पर बने रहे। हड़ताल के दौरान शनिवार को शैलेन्द्र यादव के नेतृत्व में शिक्षक कई गांव में जाकर कोरोना से अपने आप को बचाने का अभियान चलाया, गांव में लोगो को साबुन वितरण किया तथा हाथों को सेनेट्रीज से धुलवाया। हड़ताली शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक पठन पाठन के साथ आपदा, चुनाव, जनगणना, बीएलओ समेत कौन ऐसा कार्य है जो नही करते, इसके बावजूद सरकार कहती है कि इनको वेतनमान जनता से पूछ कर देंगे। जबकि खुद मुख्यमंत्री विधान सभा सदस्य, सांसद सहित चार-पांच विभाग का पेंशन उठाते है, क्यों नही छोड़ देते है, लोगो से कहते है शिक्षक का वेतन कहा से देंगे, मुख्यमंत्री जी लोगो को गुमराह करना छोड़िए अन्यथा, कोरोना तो शिक्षक ही भगाएंगे। उक्त मौके पर प्रशांत पाण्डेय,त्रिभुवन यादव,ब्रजेश यादव,प्रभात सिंह,नीरज कुमार शर्मा अजय सिंह चौहान,अजित पाण्डेय, रविन्द्र राय, बीरेंद्र राम,नीलम कुमारी,ओम प्रकाश यादव,गीतेश्वर प्रसाद,संजय सिंह,अरविंद, ललन साह,सुधीर राय, अजय चौहान,पंचानन्द सिंह,लाल बाबू साह, सुजीत गुप्ता,गणेश राम,रजनी दीपक,पप्पू सिंह,सुजीत गुप्ता,जय किशोर प्रसाद समेत सैकड़ो शिक्षक शामिल थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव