दो मोटरसाइकिल सवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारा धक्का, दो रेफर
मशरक(सारण)। राजापट्टी हाइवे-90 सड़क पर शुक्रवार की देर शाम आठ बजे मशरक थाना क्षेत्र के महादेवा ब्रह्म स्थान के पास इलाज के लिए भर्ती लकवा मरीज का घर से खाना लेकर जा रहे दो मोटरसाइकिल सवार को अरना में अनियंत्रित टैक्टर ने धक्का मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा इलाज के लिए मशरक पीएचसी इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की पहचान गोपालगंज जिले के देकुली गांव निवासी बलीराम महतो का अन्नीस वर्षीय पुत्र अजीत कुमार दूसरा मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गढ़ निवासी रविंद्र महतो के चौदह वर्षीय पुत्र नितेश कुमार के रूप में हुई। मामले में परिजनों ने बताया कि घायल दोनों में एक युवक अजीत अपने मामा के यहां गोपालगंज से आया था और नाना की तबीयत खराब होने की वजह से खाना देने मोटरसाइकिल से नितेश के साथ जा रहा था कि दुर्घटना हो गई। इलाज के दौरान अजीत की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मामले पुलिस को सूचना अस्पताल प्रशासन ने दे दी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव