सड़क की समस्या को लेकर गोबरही टोला के युवाओं ने जताई नाराजगी
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (वीरेश सिंह)। एकमा विधानसभा क्षेत्र के मांझी प्रखंड के गोबरही टोला के ग्रामीणों के द्वारा गांव की सड़क की बदहाली को लेकर खासी नाराजगी जताई गई है। ग्रामीण युवाओं का कहना है कि अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा हमारी इस जन समस्या का समाधान कराने की दिशा में रुचि नहीं ली गई है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी नाराजगी का इजहार अपने मतदान के द्वारा किया जाएगा। गोबरही टोला के युवाओं का कहना है कि जो प्रत्याशी हमारी इस सड़क की समस्या का समाधान कराने में अपनी रुचि दिखाएगा। हमारा वोट उनके पक्ष में ही जाएगा। एकमा विधानसभा क्षेत्र के गोबराही गांव के मतदाताओं में इस बात को लेकर काफी मलाल है कि उन्हें बरसात के दिनों में बरसात के पानी में पैर रखकर एक टोले से दूसरे टोले के ग्रामीणों और पड़ोसियों के घर आने-जाने की मजबूरी होती है। गांव के युवाओं का कहना है कि दलित बस्ती से लेकर अभय सिंह आदि के घर को जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। बरसात के दिनों में इस रास्ते पर पानी भर जाता है। इस सड़क को पीसीसी कराने हेतु अब तक के मुखिया, विधायक अथवा सांसद के द्वारा रुचि नहीं ली गई है। इसका खामियाजा उन्हें आसन्न चुनाव में स्पष्ट रूप से उन्हें भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर मंजीत कुमार सिंह, पवन कुमार यादव, पंकज यादव, सुनील यादव, प्रिंस यादव, आदि अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा