छपरा जेल में बंदियों के बीच आपस में भिड़ंत, मची अफरा-तफरी, जेलकर्मियों ने लाठी भांजी
छपरा(सारण)। मंडल कारा यानी जेल में बंदियों के दो गुटो के बीच आपस में शनिवार को भिड़ंत हो गयी, जिसके कारण काफी देर तक अफरा-तफरी मच रही। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जेलकर्मियों को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसको लेकर जेल प्रशासन करीब आधा घंटे तक परेशान रहा। बताया जाता है कि जेल के वार्ड नंबर आठ में बंदियों के दो गुटो के बीच आपसी विवाद में मारपीट हो गयी। इसकी जानकारी मिलने पर जेल प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी, तब जाकर मामला शांत हुआ। इस संबंध में पूछने पर जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि जेल के बाहर पूर्व में हुए विवाद के कारण मारपीट की घटना हुई थी। बंदियों ने आपस में लपड़ थप्पड़ किया, जिसे जेलकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद शांत करा दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा