छपरा जेल में बंदियों के बीच आपस में भिड़ंत, मची अफरा-तफरी, जेलकर्मियों ने लाठी भांजी
छपरा(सारण)। मंडल कारा यानी जेल में बंदियों के दो गुटो के बीच आपस में शनिवार को भिड़ंत हो गयी, जिसके कारण काफी देर तक अफरा-तफरी मच रही। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जेलकर्मियों को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसको लेकर जेल प्रशासन करीब आधा घंटे तक परेशान रहा। बताया जाता है कि जेल के वार्ड नंबर आठ में बंदियों के दो गुटो के बीच आपसी विवाद में मारपीट हो गयी। इसकी जानकारी मिलने पर जेल प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी, तब जाकर मामला शांत हुआ। इस संबंध में पूछने पर जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि जेल के बाहर पूर्व में हुए विवाद के कारण मारपीट की घटना हुई थी। बंदियों ने आपस में लपड़ थप्पड़ किया, जिसे जेलकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद शांत करा दिया गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव