कमता मे विद्युत प्रवाहित तार के गिरने से मुहल्ले में अफरातफरी मच गई
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखण्ड के कमता वार्ड नम्बर छह में शुक्रवार के दिन विद्युत प्रवाहित तार के गिरने से मुहल्ले में अफरातफरी मच गई। विद्युत प्रवाहित तार उछलते देख अनहोनी की आशंका से आसपास के लोग यत्र तत्र भागने लगे। बाद में विद्युत विच्छेद कराया गया। घने मुहल्ले में नंगे विद्युत प्रवाहित तार गिरने के बाद भी अनहोनी नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली हलांकि तार गिरने के बाद लोगों में विजली विभाग के प्रति काफी नराजगी है। दर्जनों लोगों ने मौके पर पहुंच विभाग के विरुद्ध नारेबाजी भी की। नराज लोगों ने बताया कि घने इलाके में विभाग द्वारा नंगे व पुराने तार लगाए गए हैं जो बार बार टूट कर गिरता रहता है। नंगे तार के नीचे सुरक्षा जाली भी नही लगाया गया है। तार टूटने से हमेशा लोगो को बड़े हादसे का डर बना रहता है। बताया जता है कि मुहल्ले में ही ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिसके निकट दर्जनों घर हैं. घने बसाव के कारण लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ट्रान्सफार्मर के निकट कुंदन श्रीवास्तव, बिनोद सोनी, हरेंद्र साह, रौशन श्रीवास्तव, राजकिशोर मलहोरी, गुड्डू मलहोरी सहित दर्जनों लोगो का घर है। नराज लोगो ने बताया कि ट्रान्सफार्मर घने बस्ती से हटाने तथा नंगे तार बदलने के लिए कई बार विद्युत विभाग से सम्पर्क किया गया लेकिन अबतक किसी ने ध्यान नहीं दिया। नराज लोगो ने विभाग को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि नंगे तार व ट्रान्सफार्मर दूसरे स्थान पर स्थान्तरित किये जाने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई नहीं होने तक टूटे तार को नहीं जोड़ने दिया जाएगा। इस सम्बंध में एसडीओ चन्दन सिन्हा ने बताया कि लोगो की शिकायत के आलोक में दो दिनों के अंदर सुरक्षा जाली लगाया जाएगा। जानकारी हो कि एक सप्ताह पूर्व ही नंगे तार की चपेत में आने से राजमिस्त्री रमेश साह की मृत्यु हो गई थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी