स्वास्थ्य मानकों का उल्लंघन कर लकवा एवं पोलियों का इलाज कर रहे डॉक्टर के क्लिनिक एवं प्रमाण पत्र जांच करने को ले प्रधान सचिव को भेजा पत्र, डॉक्टर बोले- आरोप बेबुनियाद
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा(सारण)। जिले के गड़खा प्रखंड के रामपुर गढ़वाल टोला में चल रहे लकवा, पोलियो व मिर्गी के मरीजों का इलाज स्वास्थ्य मानकों के विपरीत करने एवं उनके प्रमाण पत्र की जांच करने को लेकर स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार यादव ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य निदेशक, प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत किया है। जिसमें आवेदक ने कहा है कि डॉ. अजीत कुमार सिंह के क्लिनिक में लकवा, पोलिया एवं मिर्गी के मरीजों को स्वस्थ्य मानकों के विपरीत दवा का दिया जाता है। जो सरकार दवा मानकों में नहीं है। इस तरह के दवा मरीजों को देने के नाम पर आवश्यकता से अधिक राशि ली जाती है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि सिविल सर्जन के मिली-भगत से डॉ. अजीत कुमार सिंह द्वारा मानकों के अनुरूप बिना वैध प्रमाण पत्र के जाली सर्टिफिकेट पर चलया जा रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर डॉ अजीत कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोप बेबुनियाद और निराधार है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी