पीएनबी चेतन छपरा का ब्रांच में शाखा प्रबंधक का पदस्थापन नहीं होने से उपभोक्ता की बढ़ी परेशानी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। विगत चार महीने से पीएनबी चेतन छपरा ब्रांच वगैर शाखा प्रबंधक के संचालन हो रहा है। जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस दौरान काफी दिनों से ऋण संबंधी कार्य लंबित होने से आये दिन ग्राहकों द्वारा बैंक परिसर में हो- हंगामा किया जा रहा है।जिससे बैंक कर्मियों को ग्राहकों का कोपभाजन बनना पड़ रहा है। अमरेंद्र कुमार, रामेश्वर कुंवर, लीलावती देवी, सुभाष राय सहित दर्जनों ग्राहकों ने बताया कि पांच माह पूर्व केसीसी के लिये बैंक में आवेदन दिया गया था। मगर अबतक ठंडे बस्ते में पड़ा है। इस बाबत बैंककर्मियों से पुछताक्ष की जाती है तो टका सा जवाब मिलता है कि जबतक शाखा प्रबंधक की पोस्टिंग नहीं होगी तबतक लोन संबंधी कार्य नही किया जा सकता है। इस संबंध में कार्यवाहक शाखा संचालक उदय प्रताप सिंह से पूछे जाने पर बताया कि गत 12 जून को तत्कालीन शाखा प्रबंधक कृष्णमुरारी का स्थानांतरण जलालपुर ब्रांच में कर दिया गया। जिसके बाद से शाखा प्रबंधक का पद रिक्त चल रहा है। ऐसे में सरकार प्रायोजित योजनाओं सहित ऋण संबंधी कार्यो का निष्पादन सही ढंग से नही हो पाने की वजह से प्रतिदिन ग्राहकों और बैंक कर्मियों के बीच तू- तू- मैं- मैं की स्थिति बनी रहती है। जिससे बैंकिग कार्यो के निष्पादन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कार्यवाहक शाखा संचालक ने बताया कि मंडल कार्यालय मुज्जफरपुर को स्थिति से अवगत कराते हुए बार-बार शाखा प्रबंधक की नियुक्ति के लिये मांग की जा रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि