मांझी में डीसीएम ट्रक से लाये जा रहे 161 पेट्टी विदेशी शराब को पुलिस ने किया बरामद
मांझी (सारण)। मांझी थाना पुलिस ने बलिया मोड़ से 14 सौ लीटर विदेशी शराब के साथ एक डीसीएम ट्रक जब्त किया गया है। वहीं ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर माझी पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह अचानक सूचना मिली कि एक शराब लोडेड डीसीएम ट्रक यूपी के रास्ते जयप्रभा सेतु से होकर बिहार में प्रवेश करने वाला है। उसके बाद बलिया मोड़ पर पुलिस सतर्क थी। जैसे हीं ट्रक मोड़ पर पहुंचा पुलिस ने रोक कर जब तलाशी ली उसके अंदर प्लास्टिक की टोकड़ी के नीचे छिपा कर रखी गई शराब की 161 पेट्टियां बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। पूछताछ में पहले तो चालक ने छिपाने की कोशिश की। मगर जांच करने पर पोल खुल गई। गिरफ्तार चालक योगेंद्र ठाकुर बताया जाता है। जो शराब का खेप नोएडा से लेकर चला था और छपरा में खाली करना था।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम