तरैया बीडीओ ने किया 59 मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
तरैया(सारण)। मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है, सभी तैयारियों के साथ प्रशासनिक गतिविधियां भी तेज हो गई है। शुक्रवार को तरैया बीडीओ राकेश कुमार ने पूरे दिन में पोखरेड़ा, तरैया, पचभिण्डा, भागवतपुर, सरेया रत्नाकर व डेवढ़ी के 59 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान कई प्रधानाध्यापकों को कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में दोबारा बाढ़ आने के कारण कई स्कूलों में पुनः साफ सफाई की जरूरत है। साथ ही कुछ विद्यालयों में अभी तक विद्युत कनेक्शन का कार्य पूर्ण नहीं है जिसे दो दिनों के अंदर पूरा करने हेतु विद्युत कनीय अभियंता को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस हेतु सभी बूथों पर उचित दूरी पर घेरा बनाने का कार्य भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। सभी मतदान केंद्र पर एक हेल्प डेस्क बनाया जाएगा ताकि मतदाता सुगमता से मतदान कर सकें। इसके अलावा सभी बूथों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था होंगी। इसके लिए सभी बूथों पर आशा कार्यकर्ता की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर 100 डिग्री फारेनहाइट टेंपरेचर किसी व्यक्ति का पाया जाता है तो उसे 15 मिनट के लिए बैठाया जाएगा और 15 मिनट के बाद टेंपरेचर की जांच की जाएगी। उसके बाद भी टेंपरेचर में कमी नहीं आती है तो एक टोकन देते हुए उन्हें अंतिम घंटे में मतदान हेतु बुलाया जाएगा। बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी बूथों पर रैंप की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि सरलता पूर्वक मतदाता अपना मतदान कर सकें। आदर्श मतदान केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय तरैया का भी निरीक्षण किया गया। जहां पाया गया कि कैंपस में अभी भी पानी है। जिस कारण सोशल डिस्टेंसिंग के घेरे वाला कार्य अभी नहीं हो पा रहा है। वहीं आदर्श महिला मतदान केंद्र कन्या मध्य विद्यालय तरैया का भी निरीक्षण किया गया। यहां सभी व्यवस्था दुरुस्त पाई गई एवं सोशल डिस्टेंसिंग हेतु गोल घेरा बनाने का कार्य चल रहा था। इसी तरह मध्य विद्यालय पचभिण्डा, एवं मध्य विद्यालय नेवारी आदर्श दिव्यांग मतदान केंद्र की थीम पर विकसित किया जा रहा है और इसके निरीक्षण में पाया गया कि विद्युत व चापाकल का कार्य पूर्ण है। रैम्प के मरम्मती की आवश्यकता पाई गई जिसे प्रधानाध्यापक को विकास कोष से अभिलंब बनवाने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार सभी प्रधानाध्यापकों को एएमएफ सुविधा हेतु विकास कोष से रैम्प, बिजली, शौचालय साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया। मौके पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि