पहले मतदान फिर जलपान के नारे के साथ मशरक में आंगनबाड़ी सेविका ने निकाली मतदाता जागरूकता रैल
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। पहले मतदान फिर जलपान, लोकतंत्र का है आधार वोट न हो बेकार, बच्चा बच्चा करे पुकार वोट देना जरूर इसबार आदि नारे के साथ मशरक बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से बाल विकास परियोजना कार्यालय के तत्वावधान में सेविका सहायिका एवं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीडीपीओ शशिकुमारी, बीइओ डाॅ. वीणा कुमारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज राजा व मशरक बीआरसी के रहमत अली जंगल के नेतृत्व में सैकड़ों सेविका सहायिका, आशा कार्यकर्ताओ ने मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से मतदाता जागरूकता रैली जो मशरक बाजार के विभिन्न मार्गों से निकला गया। मौके पर पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, ऑगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के अध्यक्ष मधुरानी सिन्हा, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है, अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को वोट करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से खुद मतदान करने के साथ साथ अपने आस पड़ोस के लोगों से भी लोकतंत्र के सबसे बड़ा पर्व में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की । और मतदाता जागरूकता रैली, शपथ ग्रहण, रंगौली, मेंहदी एवं लोगों से वार्ता कर मतदान कराने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। लोकतंत्र का है आधार वोट न हो कोई बेकार


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि