पिकअप पर लोडकर कालाबाजार के लिए ले जा रहे 58 बोरा पीडीएस चावल को पुलिस ने किया जब्त, एफआईआर
मुरारी स्वामी की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। प्रखंड के फेरूसा पंचायत में जन वितरण विक्रेता यानी डीलर द्वारा पिकअप पर लोडकर कालाबाजारी के लिए ले जा रहे पीडीएस के 58 बोरा चालव को पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया। इस दौरान पिकअप चालक फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप सहित पीडीएस के चावल को पुलिस ने थाने ले आयी। मिली जानकारी के अनुसार जनवितरण दुकानदार द्वारा चावल को लोडकर कालाबाजारी के लिए पिकअप पर ले जा रहा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया है। जिस पर जिलाधिकारी ने पीडीएस के चावल को छापेमारी कर बरामद करने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अहते सुबह करीब चार बजे छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए पिकअप पर जा रहे करीब 58 बोरा चावल को बरामद किया है। जिसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई। आपूर्ति पदाधिकारी ने थाना पहुंचकर चावल को पीडीएस का होने की पुष्टी की है। इस बावत खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मुन्ना कुमार द्वारा थाना में डीलर एवं संलिप्त अन्य लोगों पर 58 बोरा चावल की कालाबाजारी की प्राथमिकी दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने कालाबाजारी को रोकने के लिए संभावित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार किया।
ग्रामीणों ने कालाबाजारियों पर कार्रवाई करने के लिए दिया आवेदन
प्रखंड के फेरूसा गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं एवं ग्रामीणों ने पीडीएस की कालाबाजारी को रोकने एवं कार्रवाई करने को लेकर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि फेरूसा पंचायत जन वितरण विक्रेता हरिचरण माँझी द्वारा राशन का चावल एवं गेहूं के कालाबाजारी कर बेच दिया जाता है एवं उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जाता है। शुक्रवार देर रात चावल की कालाबाजारी कर बेचने के लिए साधपुर निवासी साधु साह पिकअप गाड़ी से ले जाया जा रहा था। जिसे देख ग्रामीण और उपभोक्ताओं ने थाना प्रभारी समेत डीएम एसपी व अन्य वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया। जिसके बाद गड़खा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीडीएस चावल लदे पिकअप को जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगों की माने तो पदाधिकारियों से बातचीत का रिकॉर्डिंग ग्रामीणों के पास उपलब्ध है। ग्रामीण जय प्रकाश राय, छोटू पंडित, रामा राय, कुंती देवी, फूलमती देवी, तेज नारायण राय, गाया राय ने हस्ताक्षर कर आवेदन दिया है।
लॉकडाउन में खाद्यान वितरण नहीं करने पर डीलर जा चूके है जेल
वैश्विक महामारी कोरोना के लॉकडाउन के दौरान भी गड़खा में कुछ डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जा रहा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने शिकायत किया। इसके बाद एमओ ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो डीलर एवं 1 पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा थ। साथ ही कोई डीलरों का निबंधन भी रद्द कर दिया गया था।
नगरा के तेतारपुर में साधु साह के पिकअप पर ही कालाबाजारी का चावल हुआ था बरामद
जिले के नगरा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के तेतारपुर गांव में कालाबाजारी के लिए पीडीएस का चावल माफिया साधु साह के पिकअप पर ले जाया जा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। इस संबंध में खैरा थाने में पीडीएस के माफिया पर एफआईआर दर्ज किया गया था। साथ ही साधु साह के घर पर पुलिस ने छापेमारी की थी। जहां से भारी मात्रा में पीडीएस का चावल बरामद किया गया था।
भेल्दी रायपुरा एसआर कमल राईस मिल में छापेमारी में भारी मात्रा में कालाबाजारी कर रीसाईकिलिंग कर रखा गया पीडीएस का चावल हुआ था बरामद
जिले के अमनौर प्रखंड के भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा बाइपास रोड स्थित एसआर कमल राइस मिल में विगत माह रीसाइक्लिंग करने के लिये रखे गये पीडीएस चावल को छापामारी कर बरामद किया गया। अमनौर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अमनौर सीओ एवं भेल्दी थाना पुलिस के साथ शनिवार को छापेमारी की। परंतु इसके बाद राज्य खाद्य निगम यानी एसएफसी की टीम ने छापेमारी की। उधर सूत्रों की माने तो एसएफसी टीम द्वारा किये गये छापेमारी में भारी मात्रा में कालाबाजारी के लिए रखे गये पीडीएस का चावल बरामद किया गया। साथ शराब के नशे में मिल के गार्ड सुरेश साह को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था।
ऐसे हो रहा कालाबाजारी, गांव के बिचौलिया तक फैला है नेटवर्क
पीडीएस के कालाबारी का माफियां गांव स्तर पर भी फैल गया है। जानकारों की माने तो जनवितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से राशन कार्डधारियों को चावल का वितरण किया जाता है, जो अरवा चावल होता है। इस वजह से राशन कार्डधारी चावल को गांव के बिचौलियों से करीब 20 रूपये प्रति किलो की दर से बेच देते है। इसके बाद ये बिचौलिया राईस मिल संचालक से मोटी रकम लेकर देते है। इसी चावल को राईस मिल संचालक रीसाईकिलिंग कर राज्य खाद्य निगम यानी एसएफसी गोदाम में सप्लाई कर देते है। फिर इस चावल को पीडीएस के माध्यम राशन कार्डधारियों को जनवितरण के माध्यम दिया जा रहा है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि