शारीरिक अस्वस्थता की जाँच हेतु जिले में मेडिकल टीम गठित – जिलाधिकारी
- 13 एवं 14 अक्टूबर को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक होगा शारीरिक अस्वस्थता की जाँच
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया है कि जो लोग शारीरिक अस्वस्थता को आधार बनाकर चुनाव कार्य से मुक्त होना चाहते हैं उन्हें अब मेडिकल टीम से अपनी स्वास्थ्य का परीक्षण कराना होगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि मेडिकल टीम की अनुशंसा पर ही निर्वाचन कार्य से मुक्ति मिलेगी अन्यथा जिनको जो दायित्व दिया गया है उसे पूरा करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त आवेदनो के विरुद्ध छपरा सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में दिनांक 13 एवं 14 अक्टूबर को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक गस्ती दल दण्डाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी एवं अन्य निर्वाचन कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल टीम करेगी। इसके लिए आवेदनकर्ताओं को अचूक रुप से टीम को फेस करना होगा। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि अपर समाहत्र्ता डॉ गगन की अध्यक्षता में दो मेडिकल टीम बनायी गयी है। इस टीम के सहयोग के लिए कार्मिक कोषांग से लिपिकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम