भवन समिति की बैठक में लिए गए अहम निर्णय
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति प्रकोष्ठ में कुलपति प्रो. फ़ारुक़ अली की अध्यक्षता में भवन समिति की बैठक शनिवार को आहूत की गई। बैठक में 23 मार्च को आयोजित गत बैठक के कार्यवाही की सम्पुष्टि करते हुए विश्वविद्यालय विकास हित में कई अहम निर्णय लिए गए। विश्वविद्यालय परिसर की चहारदीवारी, विश्वविद्यालय परिसर अवस्थित प्रशासनिक भवन से सम्बन्धित आवश्यक सुविधाओं एवं आधे-अधूरे निर्माणाधीन भवनों को अतिशीघ्र पूरा कर आगामी सत्र से विश्वविद्यालय के समस्त स्नातकोत्तर विभाग को विश्वविद्यालय में संचालित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में सदस्य के रूप में वित्तीय सलाहकार राकेश कुमार मेहता, अधीक्षण अभियंता रंजन कुमार प्रसाद, डीएसडब्ल्यू प्रो उदय शंकर ओझा, बिहार विधानपरिषद सदस्य प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण एवं सदस्य सचिव के रूप में इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह के साथ-साथ विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में पीआरओ प्रो हरिश्चंद्र तथा सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा