गड़खा में पीडीएस के चावल की कालाबाजारी कांड में दो माफिया गिरफ्तार, मुख्य सरगना की तालाश में पुलिस
- गिरफ्तार माफिया एवं उनके पिता पर पीडीएस चावल कालाबाजारी करने के मामले में विभिन्न थानों में दर्ज है आधा दर्जन मामले
- कालाबाजारी के आरोप में माफिया का राईस मिल को प्रशासन ने किया है ब्लैक लिस्टेड
गड़खा(सारण)। प्रखंड के फेरूसा में पिकअप पर लोडकर कालाबाजारी के लिए ले जा रहे पीडीएस के करीब 58 बोरा चालव बरामदगी के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर दो माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस पीडीएस के खाद्यान की कालाबाजारी के धंधे में संलिप्त सरगना की तलाश में जुट गई है। हालांकि अभी मुख्य सरगना पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार फेरूसा पंचायत के साधपुर में सरस्वती राइस मिल के संचालक योगेन्द्र साह उर्फ साधु साह के दो पुत्र पिकअप से पीडीएस के चावल की कालाबाजारी कर ले जा रहे थे। जिसकी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर करीब 58 बोरा चावल का बोरा बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने राइस मिल संचालक योगेन्द्र साह उर्फ साधु साह के पुत्र एवं कालाबाजारी का कारोबारी भरत प्रसाद और खलासी शत्रुघ्न प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। बताया जा रहा है कि कालाबाजारी करने में प्रयोग की जाने वाली पिकअप को भरत प्रसाद और शत्रुघ्न प्रसाद दोनों मिलकर चलाते है।
एफआईआर में डीलर का नाम नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश
गड़खा के खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी यानी एमओ द्वारा थाने में दर्ज करायी गई प्राथमिकी में कहीं भी जन वितरण प्रणाली दुकानदार हरिशंकर माझी का जिक्र नहीं किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि जब्त चावल का मिलान किया गया। जिसमें क्रम संख्या पाया गया। डीलर पर केस नहीं होने से आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि पदाधिकारियों के मिलीभगत के कारण प्राथमिकी में किसी भी डीलर का नाम दर्ज नहीं किया गया।
एसडीओ ने किया निरीक्षण
पीडीएस चावल की कालाबाजारी के लिए जा रहे चावल की बरामदगी में पुलिस एवं पदाधिकारियों द्वारा सही जांच नहीं होता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना डीएम, एसडीओ समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों को दिया। ग्रामीणों ने गड़खा थाना डीएम एवं एसडीओ ऑफिस में लिखित आवेदन देते हुए कहा कि डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जा रहा था और उसे बेची जा रही थी सूचना मिलते ही एसडीओ ने घटना स्थल पर पहुंचकर शनिवार को मामले की जांच की तथा डीलर का अनुबंधन रद्द करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
जब्त चावल को दूसरे डीलर को सौंपा
पिकअप वैन समेत जब्त 52 बोरा चावल को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से एमओ और पुलिस ने लिखित रूप से डीलर पुणेश्वर राय को सौंप दी है। ताकि राशन मिलने से वंचित राशनकार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराई जा सकें।
सारण के विभिन्न थानों में दर्ज है आधा दर्जन मामले
जिले में पीडीएस के चावल की कालाबाजारी करने एवं सहकारिता विभाग द्वारा धान खरीदारी के बाद सीएमआर अधिप्राप्ति के दौरान चावल को मिल में रिसाईकिलिंग करने एवं मिल की जांच करने गये पुलिस पदाधिकारियों से मारपीट करने के मामले में गड़खा, खैरा, मढ़ौरा, भेल्दी समेत करीब आधा दर्जन थानों में कालाबाजारी के धंधे में सलिप्त सरस्वती राइस मिल संचालक योगेन्द्र साह, इनके पुत्र भरत साह एवं शत्रुध्न प्रसाद के खिलाफ मामले दर्ज किये गये है। वहीं राइस मिल में कालाबाजारी का पीडीएस चावल बरामद होने पर पिछले वर्ष ही जिला प्रशासन ने मिल को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। इसके बाद भी पीडीएस के खाद्यान के माफिया पिता-पुत्र द्वारा रसूक के बल पर खुलेआम कालाबाजारी का धंधा करते है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा