गरीबों और बेसहारों के भी बहुत बड़े हितैषी थे केदार बाबू: अहमद अली
- पूर्व शिक्षक और माकपा नेता केदारनाथ सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। केदार बाबू न केवल एक शिक्षक थे बल्कि वो अपने आप में पूर्ण संस्था ही थे। अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण का उदाहरण उनके जैसा आज मुश्किल से मिल पाता है।अनुशासन के एक जिवन्त प्रति मुर्ति कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। सारण प्रमंडल में कई दशकों तक शिक्षक आन्दोलन का नेतृत्व करने वाले केदार बाबू गरीबों और बेसहारों के भी बहुत बडे़ हितैषी थे, जिसके चलते उन्हें कितनी बार मुसीबतों का सामना करना पड़ा। उनका प्रेरणादायी व्यक्तित्व युगो युगों तक आने वाली पीढ़ी के लिये प्रकाश स्तंभ का काम करता रहेगा। सेवानिवृत्ति के बाद केदार बाबू कम्युनिस्ट आन्दोलन के प्रति अपने शेष जीवन को पूरी तरह समर्पित कर दिये। वो सी.पी.आई.(एम) के जिला सचिव मंडल के सम्मानित सदस्य थे। उपरोक्त बातें आज वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सभागार में कामरेड केदारनाथ सिंह की श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली ने कही। श्राद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेता चुल्लहन प्रसाद सिंह ने कहा कि केदार बाबू का निधन शिक्षक और वामपंथी राजनीति के लिए अपूर्णिय क्षति है। शिक्षक नेता शंकर प्रसाद यादव ने कहा कि केदार बाबू के कृतित्व और व्यक्तित्व प्रेरणा के स्रोत है। इनकी कई कृतियाँ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे विराजमान हैं, जो उन्हें अमरत्व प्रदान करने के साथ साथ युगों युगों तक प्रेरणा देती रहेगी। अन्त में एस.एफ.आई. के राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने सभा में उपस्थित साथियों को धन्यवाद देते हुए केदार बाबू की जीवनी पर एक पुस्तक के प्रकाशन की घोषणा किया। श्रद्धांजलि सभा को माकपा जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद अरुण कुमार, बच्चा प्रसाद राय, बीरेन्द्र सिंह,उमेश प्रसाद, उदय शंकर गुड्डू जी, एलडी राय, राकेश रंजन, लक्ष्मण कुमार, शादाब मजहरी, राकेश सिंह, एमके ओझा, आदित्य सिंह, रुपेश कुमार, पंकज राज, वकील राय, गोपाल प्रसाद यादव, मोबस्सीर हुसैन आदि ने सम्बोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा