फुर्सतपुर में तीन घरो में चोरो ने किया लैपटॉप, जेवरात और नगद रूपये की चोरी
मुरारी स्वामी की रिपोर्ट
गड़खा(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव के तीन घरों का निशाना बनाया और घर के पीछे से छत पर चढ़ कर आँगन में उतर गए और आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दिया।जिसकी घर में सो रहे किसी परिवार को भनक तक नहीं लगी। जब सुबह नींद खुली तो सामान इधर-उधर बिखरे देखकर चौक गए। इस मामले में गृह स्वामी ने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें फुर्सतपुर गांव निवासी जमील अहमद के पुत्र मंजर आलम ने कहा कि तीन थान सोने की अंगूठी, तीन जोरा पायल, दो चांदी की सीकरी, चांदी का बेरा, दो लॉकेट, लैपटॉप, 15 सौ रुपए नगद तथा पड़ोसी मोतिउर रहमान के पुत्र आफताब आलम ने कहा कि पायल एक जोड़ा, गले का हार सोने का, सोने की अंगूठी एक, 5 हजार रुपये नगद एवं पीर मोहम्मद के पुत्र मो हाफिज मंसूरी ने कहा कि गले का हार, सोने का झुमका, मांगटीक,पायल एक जोरा, एक सोने का अंगूठी, 20 हजार नगद चोरों ने बीते रात्रि शनिवार को चोरी की घटना को अंजाम दिया। गड़खा थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गड़खा थाना परिसर के नजदीक ही लगातार हो रही चोरी
पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी लगातार चोरी की घटना थाना परिसर से महज 1-2 किलोमीटर अंदर में ही हो रही है। ऐसे में पुलिस का क्रियाकलाप सवाल के घेरे में आ रहा है। साथ ही लोगों में आक्रोश भी बढ़ती जा रही है। बता दें कि शुक्रवार की रात्रि भी अज्ञात चोरों ने मीठेपुर में एक घर एवं गड़खा के बसंत रोड तथा हकमा रोड में दो दुकानों से दो लाख नगद आभूषण एवं अन्य सामान की चोरी कर ली थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा