बनियापुर में शारदीय नवरात्र को कोविड -19 गाइडलाइन के अनुरूप संपन्न कराने को ले शांति समिति की हुई बैठक
बनियापुर(सारण)। अगामी 17 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र को शांतिपूर्ण माहौल एवं गृह विभाग द्वारा जारी कोविड -19 गाइडलाइन के बीच संपन्न कराने को लेकर बनियापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई।जिसमें सभी पूजा समितियों के लिये आवश्यक निदेश जारी किया गया।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह,अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया।बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी और चुनाव के बीच दुर्गापूजा को लेकर जारी दिशा निर्देश का पालन करना सभी पूजा समितियों के लिये अनिवार्य होगा।इस दौरान सार्बजनिक स्थलों पर पूजा पंडाल निर्माण पर रोक रहेगा।साथ ही स्वागत द्वार,तोरण द्वार का भी निर्माण नही किया जाएगा।इसके अलावे सामुदायिक रूप से भोज और प्रसाद वितरण पर भी पूर्णतः पाबंदी रहेगी।वही पूजा स्थल के आसपास किसी प्रकार के खाद्य सामग्री का स्टॉल लगाना वर्जित होगा।मेले के आयोजन पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।पूजा के दौरान न तो डीजे बजेगा न ही किसी प्रकार का उदघोषण किया जाएगा।किसी भी प्रकार की जुलस नही निकाली जाएगी।साथ ही निर्धारित समय पर चिन्हित स्थल पर ही मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।पूजा के दौरान सीमित संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे और सभी लोग निश्चित रूप से चेहरे को मॉस्क से ढक रखेंगे और सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे।इस दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।वही जारी गाइडलाइन का पालन नही करने वाली पूजा समितियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही गई।मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि,पूजा समिति के सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा