मां से गूंजेगी घर में किलकारी कार्यक्रम के साथ- साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
विकास कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। आईसीडीएस के निर्देश पर प्रखंड के अंजनी पंचायत के केंद्र संख्या 99 और वहां बनाए जाने वाले मॉडल बूथ संख्या-4 पर सुपोषित मां से गूंजेगी घर में किलकारी कार्यक्रम के साथ-साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सीडीपीओ विनीता भारती के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ रजत किशोर सिंह ने किया। इस दौरान वहां लाई गई उपस्थित तीन गर्भवती महिलाओं को लाल वस्त्र चुनरी पहनाकर कर सुशोभित तरीके से बैठाया गया और उनकी गोद भराई की रस्म से पूर्व सुपोषण की जानकारी दी गई।सीडीपीओ ने इस दौरान पोषक क्षेत्र के उपस्थित पुरुष-महिला एवं युवा मतदाताओं को निश्चित रूप से 3 नवम्बर को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क पर सेविकाओं एवं आशा कार्यकर्त्ताओं को प्रतिनियुक्त किया गया हैं। वहीं बीडीओ रजत किशोर सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र पर आने पर सभी मतदाताओं को पहले हैंड सीनेटराइज्ड कराने फिर दिए जाने वाले ग्लव्स को पहनकर ईवीएम का बटन दबाने तथा वहां रखे गए डस्टबिन में ग्लव्स निकालकर फेकने की बात कही। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग मतदाताओं को 4बजे शाम के बाद घर से लाने एवं उनका मतदान कराने के बाद उनको घर तक सुरक्षित भेजे जाने के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देशित किया। इस दौरान स्थानीय मुखिया मीरा देवी, प्रतिनिधि सुनील कुमार राय,शशि राय,सेविका रिंकी देवी सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा