डॉक्टर नन्दकुमार सिंह पंचतत्व में हुए विलीन
- मिनी मास्को डेरनी का एक सितारा हुआ अस्त
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापरु (सारण)। कभी दरियापुर प्रखंड का डेरनी मिनी मास्को की संज्ञा से सुर्ख लाल निशान से शुमार का आज एक सितारा हुआ अस्त जयमंगल सिंह की संघर्ष भूमि को सींचते हुए डॉ नंदकुमार सिंह शुक्रवार को एसजीपीजीआई लखनऊ में अंतिम सांस ली और शनिवार को उनके पैतृक निवास ख़िरीकिया से शव यात्रा आमि घाट पर पहुंच पंचतत्व में विलीन हो गए 74 वर्षीय नंदकुमार सिंह एस पी एस हाई स्कूल शाहपुर सुतिहार से शिक्षा प्राप्त की और जय मंगल सिंह की साम्यवादी विचारधारा में आजीवन जीते रहे जिला भाकपा के काउंसलर रहते हुए बिहार चौकीदार दफादार संघ के उपाध्यक्ष के रूप में संघर्षरत रहे उनके हक की लड़ाई लड़ते हुए उन्हें न्याय दिलाने में सफल हुए उनका पैतृक निवास डेरनी थाना क्षेत्र के ख़िरीकिया गांव में आज मातम है। शनिवार को डेरनी बाजार स्थित भाकपा कार्यालय में लाल सलाम का सलामी देते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ नन्दकुमार सिंह अमर रहे का नारा लगाया, डॉ के एन सिंह, दिनेश तिवारी, बिशुन देव नारायण सिंह, अमित कुमार, परमात्मा प्रसाद गुप्ता, दरोगा राय, लक्ष्मण सिंह, आदि ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला शव यात्रा में परिजनों के साथ भाकपा के नेताओं ने आमी गंगा घाट पर अंतिम विदाई दी और नंद कुमार सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा