जेपीयू में आयोजित हुई साहित्य की प्रयोजनियता पर संगोष्टी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के द्वारा सोमवार को सीनेट हॉल में ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में साहित्य की प्रयोजनियता’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार के संयोजन में आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रो. फ़ारुक़ अली ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत जेपी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि के साथ शुरू हुआ। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति ने कहा कि आज साहित्य की प्रयोजनीयता घट गई है क्योंकि आज के साहित्यकार समाज से कटे हुए हैं। साहित्य की प्रयोजनीयता पर अपना विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने चंद्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी ‘उसने कहा था’ सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की कविता ‘भिक्षुक’ एवं विलियम शेक्सपियर का नाटक ‘मर्चेंट ऑफ वेनिस’ के माध्यम से साहित्यिक संवेदना को स्पष्ट किया। मुख्यवक्ता रांची विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. जंग बहादुर पाण्डेय ने बताया कि यदि जीवन में आपको अदब आ गया तो समझिए आप सब पा गए। अदबयुक्त व्यक्ति समाज में सदा श्रेष्ठ माना जाता है और यह अदब साहित्य से प्राप्त होता है तथा यही साहित्य की प्रयोजनीयता है।साहित्य कहता है कि अगर कोई आपका आदर करे तो आपको प्रतियुत्तर में दोनों हाथ जोड़कर सामने वाले का दिल जीत लेना चाहिए। डॉ चन्दन श्रीवास्तव, डॉ. प्रशान्त गौरव, राजीव कुमार एवं अशोक कुमार, डॉ विश्वनाथ शर्मा एवं अन्य ने अपने विचार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर वित्त सलाहकार राकेश कुमार मेहता, डीएसडब्ल्यू प्रो उदय शंकर ओझा, पीआरओ प्रो. हरिश्चंद्र, प्राचार्या प्रो मधुप्रभा सिंह, सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल, आईटी सेल प्रभारी प्रो. धनजंय कुमार आज़ाद, डॉ अमृत प्रजापति, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ धनंजय चौबे, डॉ वीर बेतीयर साहू, डॉ धर्मेंद्र कुमार सरीखे विश्वविद्यालय के लगभग सभी महाविद्यालयों से शिक्षक, विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थें। वहीं मंच का संचालन प्रो. सिद्धार्थ शंकर तथा समापन कुलसचिव रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा