तरैया में हुई आठ लोगों पर सीसीए की कार्रवाई
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है और इसके लिये चिन्हित लोगों पर कार्रवाई प्रारम्भ हो गई है। तरैया के आठ लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि भलुआ नकटा गांव निवासी सुरेश राय व लोकनाथ राय, गलीमापुर गांव निवासी अजय मांझी, डुमरी छपिया गांव निवासी रामाधार सिंह, तरैया गांव निवासी मलय सिंह, चकिया गांव निवासी छोटू राय, रामपुर महेश गांव निवासी बीरा नट, नेवारी गांव निवासी दिलीप सिंह पर सीसीए की कार्रवाई की गई है। इसके अलावे लगभग एक हजार लोगों पर 107 की कार्रवाई तथा 58 लोगों पर धारा 110 के तहत कार्रवाई की गई है। अधिकतर लोगों ने 107 के तहत बांड भर लिया शेष लोगों को भी निर्देश दिया गया हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी