विधानसभा चुनाव के बीच दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के मध्य विद्यालय पचभिण्डा में संचालित अस्थाई थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित प्रखंड भर के मुखिया, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी सुश्री अंकु गुप्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना एवं बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान ही दुर्गा पूजा की तिथियां पड़ी हैं। जिसको लेकर गृह मंत्रालय बिहार सरकार द्वारा विशेष गाइडलाइन जारी की गई है। जनता के हित को ध्यान में रखते हुए इसका अनुपालन करने के लिए आप सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है। मसरख पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस के तरफ से किसी भी प्रकार का लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। रावन-दहन पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा, साथ ही गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करते हुए पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बीडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मुखिया तारकेश्वर राय, संजीव कुमार सिंह, बिजेंदर माझी, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव, सरपंच प्रतिनिधि शत्रुघन सिंह, भागवतपुर के पूर्व सरपंच राजेश कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह, संजय सिंह, शंभू सिंह, काशीनाथ सिंह, मनोज कुमार प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, रामजी सिंह, समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी