प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक विजय बाबू का असामयिक निधन,शोक की लहर
अखिलेश कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। जिले के प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक गांधी सेवाआश्रम जलालपुर के संस्थापक विजय कुमार का असामयिक निधन सोमवार की शाम में हो गया।उनका इलाज पटना के आईजीएमएस में चल रहा था।इनके निधन के बाद शोक की लहर है।जयजगत आश्रम के साथ-साथ वे जलालपुर में बाल विकास केन्द्र नामक विद्यालय की स्थापना शिक्षाविद पुण्यदेव नारायण सिंह के साथ मिलकर की थी।जहां गरीब तथा वंचित तबके के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।विजय बाबू मूलत: दाउदपुर के हर्षपुरा गांव के रहने वाले थे।उनका शव देर रात को गांधी सेवाआश्रम जलालपुर लाया गया।उसके बाद उनके शव को जय जगत आश्रम ले जाया जाएगा।उसके बाद उनके पैतृक गांव हर्षपुरा में शव को लाया जाएगा।ताकि शुभचिंतक उनका अंतिम दर्शन कर सके।मुखिया अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार मिश्र,विधायक विजय शंकर दूबे,सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सूर्यवंशी शर्मा ने गहरा दुख जताया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा