नरवन में किसानों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी/एकमा (सारण)। प्रखंड के नरवन गांव स्थित रबदे इंसान एग्रोटेक के बैनर तले समन्वित मशरूम इकाई परिसर में सारण व सिवान के किसानों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। उक्त इकाई के संचालक व पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी शम्भू कुमार ने बताया कि सारण व सिवान के जिला नियोजन पदाधिकारी एवम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आदि ने मशरूम उत्पादन एवं विपणन विषय पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में किसान बेहद रुचि ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में जागरूकता का संकेत है। इस प्रशिक्षण में सुमन कुमार, अंकित कुमार शर्मा, रघुनाथ सिंह, अविनाश कुमार सिंह, मोहन राम, सूरजभान सिंह, परमानंद भगत, धर्मात्मा पाठक, विनोद कुमार यादव, दिग्विजय कुमार सिंह आदि किसान शामिल हुए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी