कुलपति ने महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ की बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के सीनेट हॉल मंगलवार को कुलपति प्रो. फारूक अली की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के अंगीभूत तथा सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यो के साथ बैठक की। प्राचार्यों द्वारा सामूहिक रूप से कुलपति तथा प्रतिकुलपति को पुष्पगुच्छ दिया गया। बैठक के दौरान कुलपति ने कहाँ कि सभी महाविद्यालय विश्वविद्यालय के अंग हैं इसलिए अंगीभूत तथा सम्बद्ध के बीच सौतेला व्यवहार नहीं होगा। प्राचार्यो ने अपने-अपने महाविद्यालय की उपलब्धियों तथा कमियों से अवगत कराया। अधिकांश प्राचार्यों ने कुलपति को बताया कि महाविद्यालय में कर्मचारियों की संख्या कम है और इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर नगण्यता है। साथ ही साथ सबने अफ़सोस जताया कि महाविद्यालय में पठन-पाठन का माहौल नहीं बचा है। हमें सबसे पहले विद्यार्थियों को क्लासरूम में बुलाने की जरूरत है क्योंकि महाविद्यालय व विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए है और वही नहीं आएंगे तो फिर हमलोग का क्या वजूद है। ऑनलाइन क्लासेस ले रहे अपने शिक्षकों का प्राचार्यों द्वारा तारीफ़ किया गया क्योंकि वे स्वयं के सीमित संसाधन में भी सक्रियता के साथ वर्चुअल शिक्षण जारी रखे हुए हैं। प्रतिकुलपति प्रो. लक्ष्मी नारायण सिंह ने अपने संबोधन में सभी प्राचार्यों से आग्रह किया कि आप विश्वविद्यालय के आदेश का अक्षरशः पालन करें। साथ ही आप सभी अपने महाविद्यालय की कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करें। महाविद्यालय के लिए आवश्यक संसाधन यथाशीघ्र मुहैया कराए जाएंगे। बैठक का संचालन करते हुए कुलसचिव सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण ने विश्वविद्यालय की सक्रियता व गतिमान कार्य-प्रणाली से सभी को अवगत कराया। बैठक में वित्त परामर्शी राकेश कुमार मेहता, वित्त पदाधिकारी प्रो. बसंत कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ दिनेश पाल, डॉ कुमार वरुण, आदि उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा