टेस्ट के प्रश्नपत्र बंटवारे में घोर अनियमितता, डीईओ बोले- होगी जांच
- प्रश्नपत्र बटवारे में नहीं किया गया गोपनीयता का पालन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं सरकार के आदेश अनुसार 14 अप्रैल से 12वी क्लास की टेस्ट परीक्षा होने वाली है। यह परीक्षा उन परीक्षार्थियों से ली जाएगी जिन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए अपना फॉर्म भर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं सरकारी आदेश में यह दावे किए गए थे कि प्रश्नपत्र के बंटवारे में पूर्ण गोपनीयता बरती जाएगी। इस आदेश का पालन छपरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा भेजे गए जांच परीक्षा के प्रवेश पत्र को जिस कमरे में रखा गया है उसमें प्रश्न पत्र बांटने की स्थिति का नजारा यह है कि महाविद्यालय एवं विद्यालयों के प्राचार्य और उनके प्रतिनिधि अपने-अपने स्कूल के लिए प्रश्न पत्र ले जाने के लिए प्रश्न पत्र के बंडलों को इधर से उधर उठाकर फेंकते पटकते तथा अपने सब्जेक्ट के लिए प्रश्नपत्र खोजने की तस्वीर में ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं। कार्यालय के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। प्रश्नपत्र लेने के लिए एक-दूसरे की आपाधापी कर रहे थे। वही एसडीएस कॉलेज छपरा के अशोक सिंह, आर एन सिंह के धीरज सिंह एवं अन्य ने बताया कि ऐसी अनियमितता कभी नहीं होती थी। इस बार प्रश्नपत्र बाटने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार से मोबाइल वार्ता करने पर उन्होंने कहा कि इसकी जाँच कराई जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा