केयर इंडिया की टीम ने पीएचसी में जीएनएम को दिया ट्रेनिंग
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। पीएचसी में केयर इंडिया के टीम के सौजन्य से प्रसव कक्ष में एएनएम के कार्यों को और भी सुधारने के लिए ट्रेनिंग दिया गया। पीएचसी में डिलेवरी रूम की साफ-सफाई, गुणवत्तायुक्त तरीके से गर्भवती महिलाओं को समय से टीके लगाने तथा शिशुओं को रोगाणुओं से बचाने को लेकर दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। टीम ने पीएचसी के सभाकक्ष में कार्यरत सभी जीएनएम और एनएम के साथ बैठक कर आवश्यक ट्रेनिंग दिया गया। मौके पर केयर इंडिया की मास्टर ट्रेनर निधी ने बताया कि पीएचसी में शिशुमृत्युदर कम करने को लेकर एएनएम और जीएनएम का प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमें नवजात की देखभाल कैसे करें, अगर बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो या उसे रेफर करना हो तो क्या सावधानी बरतेंगे, इसकी जानकारी दी गई। मौके पर स्वास्थय प्रबंधक परवेज रजा, प्रभात कुमार,पूजा मणी,कुमारी अर्चना,शशी शारदा,सुचिता कुमारी, रम्भा देवी मौजूद रहीं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण