पुलिस ने चोरी की एक बाइक रखने वाले युवक को बाइक के साथ किया गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर पुलिस ने चोरी की एक बाइक रखने वाले युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक सिवान जिले के भगवानपुर थाने के बड़का गांव निवासी नसीम आलम बताया जाता है। मामले की प्राथमिकी एसआई सुधीर कुमार के लिखित बयान पर दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सहाजितपुर थानाक्षेत्र के मोती छपरा में एनएच पर एसआई पुलिस बल के साथ वाहन जांच कर रहा था। इसी दौरान नामजद तेजी से विपरीत दिशा से आया.पुलिस के रुकने के इशारे को नजरअंदाज कर वह आगे बढ़ गया। शक होने पर पुलिस ने युवक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया जब बाइक की कागजात मांगी गई तब युवक ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस के साथ बदतमीजी भी की। युवक ने बताया कि वह बाईक को भगवानपुर थाने के सोंधानी निवासी असगर अली से खरीदा है दोनो मित्र हैं। पुलिस ने बाइक को चोरी का बताया है। गिरफ्तार युवक के अलावें दूसरे युवक को भी नामजद किया गया है। पुलिस सघनता से मामले की अनुसंधान कर रही है ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी