देशी शराब बेच रही महिला समेत चार शराबी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब बेच रही महिला समेत चार शराबियों को पकड़ जेल भेज दिया। गिरफ्तार महिला कारोबारी हरपुर दक्षिण टोला निवासी हेमलता देवी बताई जाती है जबकि नशे की हालत में पकड़ाये शराबी उसी गांव का गोविंदा साह, धर्मेंद्र साह तथा हरेंद्र साह बताये जाते हैं। मामले की प्राथमिकी एसआई रामकृत प्रसाद के बयान पर दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब बंदी के बाद भी एक महिला शराब बेचती है जहां शराबियों की भीड़ हमेशा बनी रहती है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान महिला को शराब बेचते पाया गया। नामजद महिला के पास से दो लीटर शराब भी बरामद किया गया है। मौके पर पुलिस को पहुंचते देख नामजद शराबी भागने लगे। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। सभी नामजद शराब की नशे में धुत्त थे। इधर, इमामगंज में शराब की नशे में हंगामा मचाने वाला शराबी तौहिर अंसारी को भी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। शराबी नशे में गाली गलौज कर रहा. जिससे आसपास के लोग काफी परेशान थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी