छपरा हाजीपुर एक्सप्रेस वे निर्माण पूर्ण होने से जाम की समस्या होगी समाप्त
- समय की बचत के साथ सफर होगा आसान
अनुज प्रतिक की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा हाजीपुर छपरा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य अब पूर्णता की ओर अग्रसर है। सब कुछ ठीक रहा तब बहुत जल्द यह सड़क लोगो के यात्रा हेतु पूरी तरह तैयार हो सकता है। अभी लगभग पूरे प्रोजेक्ट का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने के करीब है। ज्ञात हो कि जिले में बढ़ते ट्रैफिक लोड को देखते हुए सरकार ने चपराके टेकनिवास से हाजीपुर के रमासिस चौक तक एक एक्सप्रेस वे बनाने का कार्य देश की एक बड़ी निर्माण कम्पनी मधुकोन इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मधुकोन लिमटेड को सौंपा था। सरकार द्वारा दी गई इस जिमेदारी का बखुबी निर्वहन करते हुए निर्माण कार्य कम्पनी ने शुरू किया जो अब पूर्ण होने के बहुत ही करीब है। हालांकि कम्पनी को निर्माण के इस सफर में कई बड़ी चुनौतियां का सामना करना पड़ा ।जिसमे मुख्य रूप से बाढ़ एवं भूअर्जन शामिल रही।कम्पनी के कर्मियों एवं अधिकारियों ने सरकार के नुमाइंदों अधिकारियों के सराहनीय सहयोग लेकर उन समस्या का निजात ढूंढ कर कार्य को मंजिल तक पहुचाये। इस सड़क के बनने से सबसे पहले लोगो को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही रोगियों को अस्पताल जाने में सहूलियत होगी। वही मालवाहक वाहनों को जल्द माल पहुचाने हेतु बढ़िया मार्ग मिलेगा। साथ आवागमन की सुविधा में बढ़ोतरी से नये रोजगार के अवसर युवाओ को मिलेगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण