सारण के 10 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को 37 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
छपरा(सारण)। दूसरे चरण के दौरान आगामी 3 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर जिले के दस विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को 37 दलीय व निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिला जनसंपर्क विभाग के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार छपरा, मढ़ौरा तथा सोनपुर अनुमंडल में नामांकन किया जा रहा है। बुधवार को एकमा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय नरेन्द्र प्रताप मिश्रा, श्रीराम चौधरी, रंजीत सिंह तथा रालोसपा से कुशवाहा राजबल सिंह ने नामांकन किया। माँझी से लोजपा उम्मीदवार सौरभ पांडेय, भारतीय जन क्रांति पार्टी से राजकुमार तिवारी तथा निर्दलीय शंकर शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। बनियापुर विधानसभा से निर्दलीय डब्लू कुमार, पीपुल्स ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के कुमोद कुमार कमल ने अपना नामांकन भरा तरैया विधानसभा क्षेत्र से 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें सरोज कुमार गिरी, मिथलेष कुमार ,धनंजय कुमार सिंह,चाँदनी देवी, शत्रुधन सिंह शामिल हैं। मढ़ौरा से जदयू के अल्ताफ आलम तथा निर्दलीय राजकुमार सिंह ने अपना नामांकन किया। छपरा विधानसभा से बीजेपी के डॉ सीएन गुप्ता, भारतीय मोमिन पार्टी के मो सलीम, निर्दलीय सुभाष राय, धर्मेन्द्र सिंह, डॉ विजया रानी सिंह ने अपना नामांकन जमा किया। गड़खा से निर्दलीय पुजा कुमारी, राजद के सुरेन्द्र राम ,बीजेपी के ज्ञानचन्द माँझी ने नामांकन किया।अमनौर से बीजेपी के कृष्णकुमार मंटु, राजद के सुनील कुमार, रालोसपा के राहुल कुमार तथा निर्दलीय शत्रुधन तिवारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। परसा विधानसभा से जदयू के चंद्रिका राय ,निर्दलीय मैनेजर सिंह, राष्ट्रीय जागरूक पार्टी के रमेश कुमार राय, राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, निर्दलीय रामवती देवी तथा लोजपा के राकेश कुमार सिंह ने अपना नामांकन किया। सोनपुर क्षेत्र से राजद उम्मीदवार डाॅ रामानुज प्रसाद, बीजेपी उम्मीदवार विनय कुमार सिंह तथा निर्दलीय सुमन कुमार ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन को लेकर जिला मुख्यालय सहित सोनपुर तथा मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्रों में उम्मीदवारों के समर्थकों के भीड़ को लेकर गहमा गहमी का माहौल रहा। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती देखी गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी