छपरा: कोरोना वायरस संक्रमण रोकने व बचाव के लिए पुलिस भी जुटी
छपरा(सारण)। कोरोना वायरस के राज्य में बढ़ते संक्रमण से बचाव तथा लोगों को जागरूक करने के लिए जारी जंग में रविवार को सारण पुलिस भी कूद पड़ी। सभी थाने की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया। पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा पुलिस वाहन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से रविवार की शाम को प्रचार प्रसार किया गया। जिले के सभी थाने की पुलिस के द्वारा कम से कम एक तथा कई थानों में तीन तीन वाहनों से पुलिस पदाधिकारी प्रचार प्रसार करते नजर आएं। छपरा शहर में पुलिस ने करीब 20 वाहनों से सभी मोहल्ले में प्रचार अभियान चलाया। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से पुलिस के द्वारा इससे सुरक्षा तथा बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही इसको लेकर किसी भी तरह का अफवाह नहीं फैलाने और भ्रम में नहीं रहने की भी अपील की गयी। आवश्यक जानकारी तथा सहायता के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने या सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 104 कॉल करने का अनुरोध किया गया। छपरा नगर, भगवान बाजार, मुफस्सिल, रिविलगंज, डोरीगंज, मांझी, कोपा, जलालपुर, खैरा, बनियापुर, दाउदपुर, एकमा, जनता बाजार, सहजीतपुर, मढौरा, नगरा, मशरक, पानापुर , अमनौर, दरियापुर, दिघवारा, गरखा, नयागांव, अवतार नगर, भेल्दी, परसा, मकेर, डेरनी के अलावा पहलेजा ओपी, हरिहरनाथ ओ पी, गौरा ओपी के पुलिस ने भी इस अभियान में अपना योगदान किया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव