कॉलेज प्रशासन इंटरमीडिएट सेटअप परीक्षा को लेकर नहीं दिखी गंभीर, पहले दिन की परीक्षा रद्द
- प्राचार्य छात्रों के साथ सेल्फी खिंचवाते दिखे
विकास कुमार की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। स्थानीय पीएन कॉलेज परसा में इंटर की सेटअप परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की परीक्षा नहीं ली गई और सभी परीक्षार्थीयों को बिन परीक्षा दिए वापस लौटना पड़ा। कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा को लेकर गंभीरता से इसकी तैयारी नहीं की थी, जिस कारण पहले दिन बुधवार को परीक्षा नहीं ली गई। परीक्षा में शामिल होने पहुंचे करीब 800 की संख्या में परीक्षार्थी सड़क में लगे बाढ़ के पानी को झेलते हुए कॉलेज परिसर पहुंचे थे, लेकिन दस बजे तक किसी के कॉलेज में नहीं पहुंचने पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। करीब सवा दस बजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम जब कॉलेज पहुंचे तो परीक्षार्थियों ने उन्हें घेरा। वही कॉलेज में एक भी कमरें में न साफ-सफाई दिखी और ना ही सेनिटाईजेशन की कोई व्यवस्था। इससे परीक्षार्थी काफी आक्रोशित दिखाई पड़े। परीक्षार्थियों में अनिल कुमार, राजीव रंजन कुमार, अमन कुमार, आतिफ नसीर, रोहित कुमार, सोनम कुमारी, रितिका कुमारी, खुशबू कुमारी, सहित कई ने बताया कि बिहार विधालय परीक्षा समिति के निर्देश पर 14 अक्टूबर से सेंटअप की परीक्षा ली जानी थी। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा को लेकर कोई तैयारी नहीं किया है। प्राचार्य ने आने के साथ ही आनन-फानन में तुरंत नोटिफिकेशन जारी किया और 15 अक्टूबर से परीक्षा लेने का एलान करते हुए सभी परीक्षार्थियों को घर लौटा दिया। इस दौरान कॉलेज में प्राचार्य व एक- दो स्टॉफ को छोड़कर सभी गायब थे। परीक्षा संचालन के लिए इंचार्ज बनाए गए दीपा मुखर्जी व मनोज कुमार भी कॉलेज में उस समय तक नहीं पहुंचे। परीक्षार्थियों के आक्रोश को देखते हुए प्राचार्य भी अपने गायब स्टॉफ के प्रति गंभीर नहीं दिखाई पड़े। वहां परीक्षा देने आए छात्रों के साथ सेल्फी खिंचवाते रहे। परीक्षा देने आए छात्रों को बिना परीक्षा दिए लौटाने के बारे में प्राचार्य डॉ गौतम ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र कल बहुत देर से मिलने की वजह से परीक्षा रद्द करने की बात कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा