पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम जन्मदिन पर किए गए याद
- माता-पिता और गुरु द्वारा ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत बन सकता
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इण्टर कॉलेज भेल्दी में धूमधाम से मनाई गई। शिक्षकों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा कि अपनी लगन और मेहनत की बदौलत उन्होंने वो मुकाम हासिल किया, जहां तक जाने के लिए लोग सपने भी नहीं देख पाते हैं। मिसाइल मैन की उपाधि से नवाजे गए डॉ. कलाम हम सबों के प्रेणास्त्रोत है।प्राचार्य राम प्रवेश पण्डित बताया कि मिसाइलमैन डॉ कलाम ने कहा था कि समाज को माता पिता और गुरु भ्रष्टाचार मुक्त बना सकते हैं। हम सभी को उनके आदर्श और विचारों पर चलना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्रह्मानन्द पाण्डेय ने छात्र छात्राओं को डॉ कमाल के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संजय कुमार निशांत प्रो रामकिशोर यादव प्रो नागेन्द्र प्रसाद राय प्रो प्रभु नाथ राय प्रो सिपाही राय प्रो मनोज कुमार पाण्डेय, प्रो उमेश कुमार प्रो सुरेन्द्र कुमार प्रो मुरारी कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे। सरायबक्स स्थित महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल में संस्थापक सन्त श्रीधर दास जी महाराज ने कहा कि डॉ कलाम महान वैज्ञानिक, शिक्षाविद और राजनेता ही नहीं बल्कि एक महान पुरुष थे। जिन्होंने सादगी एवं विनम्रता के साथ अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया। मौके पर प्रेम नाथ बाबा, मुरारी स्वामी, डॉ प्रभु यादव, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा