36 घंटे बाद मिला पुतुल का शव, अनुराधा की तलाश जारी
सुभाष प्रसाद की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। मंगलवार की दोपहर गंडक नदी में डूबी सलेमपुर गांव की दो किशोरियों में गुरुवार की सुबह बिरेश राय की 10 वर्षीया पुत्री पुतुल कुमारी का शव बरामद हुआ। स्थानीय गोताखोरों ने घटनास्थल से ही शव को खोज निकाला जबकि स्वर्गीय शैलेश राय की 8 वर्षीया पुत्री अनुराधा की खोज जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। बुधवार को बिहटा से पहुँची एनडीआरएफ की टीम ने सलेमपुर घाट से लेकर कोंध मथुराधाम घाट तक लगभग 6 किलोमीटर के दायरे में करीब चार घंटे तक तलाशी अभियान चलाया था लेकिन कोई सफलता नही मिली। थकहार कर एनडीआरएफ की टीम बैरंग वापस लौट गयी थी ।मालूम हो कि मंगलवार की दोपहर नदी किनारे बकरियां चराने गयी सलेमपुर गांव निवासी बिरेश राय की 10 वर्षीया पुत्री पुतुल कुमारी एवं स्वर्गीय शैलेश राय की 8 वर्षीया पुत्री अनुराधा कुमारी की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी थी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव