प्रतिकुलपति ने परीक्षा नियंत्रक, सीएस व ऑब्जर्वरों के साथ बैठक कर दिए जरूरी निर्देश
के. के. सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बीएड की परीक्षा को कदाचार रहित वातावरण में संपन्न कराने व कोविड-19 के नियमों का पालन कराने को लेकर जेपीयू के प्रतिकुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह ने परीक्षा शुरू होने से पहले अपने कार्यालय कक्ष में एक आवश्यक बैठक आयोजित की। बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह, परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए बनाए गये ऑब्जर्वरों सहित दोनों केंद्रों के केंद्राधीक्षकों क्रमश: डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह व डॉ केके बैठा के साथ बैठक की।पीआरओ प्रो हरिश्चन्द्र ने बताया कि प्रतिकुलपति ने परीक्षा संचालन से संबंधित स्वास्थ्य सुरक्षा मानकोें के पालन हेतु जरूरी निर्देश भी दिए। यह परीक्षा 15 अक्टूबर शुरू होकर लगातार 22 अक्टूबर तक चलेगी। जो सिर्फ एक पाली में ही परीक्षा संचालित हो रही है। उल्लेखनीय है कि वैश्विक कोरोना संक्रमण के चलते निर्धारित अवधि से करीब छह महीने लेट से परीक्षा आयोजित हो रही है। बताया गया है कि अप्रैल माह में एडमिट कार्ड वितरण होने के दौरान परीक्षा की तिथि स्थगित हो गई थी। परीक्षार्थियों, केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी प्रावधानों का अनुपालन जरूरी बताया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा