तरैया विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को तीन पार्टी उम्मीदवार व एक निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया नामांकन
- डीसीएलआर मढ़ौरा के कार्यालय में प्रत्याशियों ने दाखिल की अपना नामांकन पत्र
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को तीन विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार व एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन किया। अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय में सभी चारों प्रत्याशियों ने अपना- अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार सिपाही लाल महतो, पीपल्स पार्टी ऑफ इण्डिया डेमोक्रेटिव के उम्मीदवार राजकिशोर प्रसाद, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह एवं जदयू से बागी होकर प्रदेश सचिव के पद से इस्तीफा दे चुके तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। वही बुधवार को तरैया विधानसभा क्षेत्र से युवा राजद नेता मिथिलेश राय, डेवढ़ी पंचायत के पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार सिंह, मसरख निवासी दिवंगत विधायक अशोक सिंह की पत्नी चांदनी देवी, इसुआपुर के डटरा पुसौली पंचायत के मुखिया सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा, तरैया निवासी समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह उर्फ नेता जी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी