पीएचसी कैम्पस में लगा प्राइवेट सर्प दंश क्लिनिक का बोर्ड
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में आयी विनाशकारी बाढ़ के पानी में पहाड़ी विषधर सांप और बाढ़ के पानी से चवर में पानी भरने से सांप ऊंचे स्थानों के तरफ आवासीय इलाके में चलें आये हैं। वही बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सर्प दंश से दर्जनों लोग काल कवलित हो गए। वही अधिकांश लोगों की मौत इलाज के अभाव में हुई या अधंविश्वास में पर कर झाड़ फूंक मे समय गंवाकर। वही सर्प दंश क्लिनिक का मशरक प्रखंड क्षेत्र में या आस पास के प्रखंड में भी खोलकर आम लोगों को इलाज के नाम पर खुलेआम लूटा जा रहा है साथ ही निजी क्लीनिक के लुभावने विज्ञापनों से सम्बद्ध बोर्ड पीएचसी के अन्दर भी लगाये गये है जिससे पीएचसी में इलाज के लिए आए लोग भ्रमित हो रहें हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण