पीएचसी की दुर्दशा सुधारने को रोगी कल्याण समिति ने जिलाधिकारी से की मांग
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। पीएचसी में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की देख रेख और सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं को आम आदमी तक पहुंचाने हेतु गठित रोगी कल्याण समिति के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी सारण को पत्र लिखकर पीएचसी में ड्यूटी कर चिकित्सकों को और अधिकार साथ ही नये चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति होने पर पीएचसी में हाइड्रोसिल, हर्निया, पुरूष व महिला बंध्याकरण एवं आपरेशन की शुरुआत की जाएं जिससे मशरक की गरीब लोगों को सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिल सके। साथ ही सदर अस्पताल मे कार्यरत चिकित्सक डॉ राजीव कुमार अमन के साथ एक महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति पीएचसी मशरक में हो जाती तो यहां की जनता को बहुत लाभ होता।वही पीएचसी में कार्यरत दंत चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी पदस्थापित हैं उनके इलाज के लिए टेबल और अन्य उपस्सकर उपलब्ध कराना अति आवश्यक है जिससे दंत रोगियों का समय पर इलाज हो सकें।वही दंत चिकित्सक के ड्यूटी के दौरान मारपीट का जख्म प्रतिवेदन दंत चिकित्सक द्वारा नही दिया जाता है जो नियमानुसार नही है इसलिए उन्हें जख्म प्रतिवेदन देने हेतु आदेश दिया जाएं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण