दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में हुई मार पीट में आधा दर्जन घायल
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव में बुधवार की देर शाम एक पट्टीदार के दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में हुई मार पीट की घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान अनिल राय की 40 वर्षीय पत्नी मालती देवी एवं उनकी 12 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी तथा दूसरे पक्ष के मोतीलाल राय 60 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी एवं पुत्र 23 वर्षीय धीरज कुमार तथा रंजीत राय के 28 वर्षीय पत्नी रीता देवी के रूप में हुई। जहां पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद मालती देवी एवं उनकी पुत्री सपना कुमारी की स्थिति नाजुक देख छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।वही घायल धीरज कुमार ने बताया कि पूर्वजों के जमीन में बंटवारे के बाद बनें मकान में छज्जा निकालने को लेकर विवाद चल रहा है जिसमें विरोधी पक्ष द्वारा बराबर मारपीट और गाली गलौज की जा रही थी उसी में बुधवार को गाली गलौज करते हुए ईट चलाने लगें। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया।मामले में थाना पुलिस जांच कर रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण