पुलिस ने देसी शराब में प्रयोग करने के लिए रखे गए 525 लीटर स्प्रिट किया बरामद
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक थाना ने एसएसबी के जवानों के साथ छापामारी कर भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया है. मौके से कारोबारी भागने में सफल हो गया। थाना पुलिस को सूचना मिली की शराब कारोबारी द्वारा भारी मात्रा में देशी शराब बाढ के पानी में छुपाकर रखा है।थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस बल एवं एसएसबी के जवानों के साथ मशरक थाना क्षेत्र के चांदकुदरिया पंचायत में घोघारी नदी किनारे पोखरा में छापामारी कर 25 गैलन स्प्रिट बरामद किया जिसमें 7 गैलन खाली था जबकि 16 गैलन में स्प्रिट भरा हुआ था।सभी गैलन में में 35-35 लीटर स्प्रिट था, जिसका प्रयोग देसी शराब बनाने में किया जाता है.सभी गैलन को बाढ के पानी में रस्सी से बांधकर रखा गया था।पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना ज्यादा शराब की थी लेकिन बाढ का पानी ज्यादा होने के कारण मात्र 25 गैलन स्प्रिट बरामद किया गया है.


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि