सारण में दलीय व निर्दलीय सहित 39 ने किए नामांकन
प्रो. ए. के. सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को दलीय व निर्दलीय सहित कुल 39 प्रत्याशियों के द्वारा अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया। 113- एकमा विधानसभा क्षेत्र से कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना ने लोजपा के सिंबल को लेकर अपना नामांकन किया। इसी प्रकार 114- माँझी विधान सभा क्षेत्र से दो निर्दलीय प्रत्याशियों क्रमश: विजय प्रताप सिंह चुन्नू व राणा प्रताप सिंह डब्ल्यू ने नामांकन किया। वहीं 115- बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से चार लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया। जिसमें तारकेश्वर सिंह ने लोजपा, पुष्पा कुमारी ने निर्दलीय, अनिल कुमार राम ने जनता दल राष्ट्रवादी व चीकी सिंह ने प्लूरल्स पार्टी से नामांकन किया।उधर 116 – तरैया विधानसभा से चार लोगों मेंशैलेन्द्र प्रताप ने निर्दलीय, राजकिशोर प्रसाद ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया डेमोक्रेटिव, सिपाही लाल महतो ने राजद और संजय कुमार सिंह ने जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) से नामांकन किया।117- मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसमें प्रभात कुमार गिरी ने निर्दलीय, सुनिता देवी ने निर्दलीय, नागेन्द्र राय ने निर्दलीय, जीतेन्द्र कुमार राय ने राजद, संतोष राय ने निर्दलीय, लक्ष्मण प्रसाद यादव ने निर्दलीय, चंदेश्वर चौधरी ने निर्दलीय, राजीव रंजन ने भारतीय सबलोग पार्टी, अमरेन्द्र कुमार प्रसादने प्रबल भारत पार्टी व पंकज कुमार ने निर्दलीय नामांकन किया।118- छपरा विधानसभा सीट के लिए राहुल कुमार सिन्हा ने निर्दलीय, मनोज महतो ने बहुजन समाज, धमेन्द्र पाण्डेय ने राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी, बिरेन्द्र साह ने निर्दलीय, सुभाष राय ने निर्दलीय, मोहममद असगर ने भारतीय इंसान पार्टी अली, विनोद कुमार तिवारी ने निर्दलीय व मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव ने प्रगतीशील जनता पार्टी से नामजदगी का पर्चा भरा। उधर 119 गड़खा विधानसभा से चार लोगों में अमन चौधरी ने जनता राज विकास पार्टी, संतोष माँझी ने प्राउटिस्ट सर्व समाज, मुनेश्वर चौधरी ने जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) व शिव प्रसाद माँझी ने निर्दलीय नामांकन किया।120 अमनौर विधानसभा से तीन लोगों में नूरजहां ने भारतीय मोमीन पार्टी, पुनम राय ने जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) व संगीता सिंह ने निर्दलीय नामांकन किया।121- परसा विधानसभा से शैलेन्द्र कुमार ने निर्दलीय नामांकन किया। जबकि 122- सोनपुर विधानसभा से आशा कुमारी नेनिर्दलीय व पिंकी कुमारी ने द प्लुरल्स पार्टी और पिंकी कुमारी ने निर्दलीय सहित कुल 39 लोगों ने गुरुवार को अपने नामांकन का पर्चा भरा। इसको लेकर जिला सहित अनुमंडल मुख्यालयों पर काफी चहल-पहल रही। कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा अप प्रत्याशियों के समर्थन में गगनभेदी नारे भी लगाए गए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी