जल संचयन हेतु जिले में 260 मॉडल तालाब बनाने का लक्ष्य: डॉ. वर्मा
- जिला कृषि पदाधिकारी ने जल जीवन हरियाली से संबंधित कार्यों का लिया जायजा
- प्रगतिशील किसान के प्रयास को सराहा, दिए जरुरी टिप्स
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। जिला कृषि पदाधिकारी डॉ केके वर्मा द्वारा शुक्रवार को एकमा प्रखंड क्षेत्र में जल जीवन हरियाली योजना से संबंधित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने आमडाढी गांव के प्रगतिशील किसान सूर्य नारायण सिंह द्वारा जल संचय हेतु किए गए प्रयासों व केले की उन्नत खेती की सराहना की गई। साथ ही और बेहतरी हेतु जरूरी टिप्स भी दिए। जिला कृषि पदाधिकारी डॉ वर्मा ने कहा कि देश में पहली बार बिहार में जल संचय हेतु मॉडल तालाब विकसित करने की योजना चलाई गई है। इसके तहत जिले में 260 मॉडल तालाब बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा भी किसानों को इससे प्रेरित होकर इससे अधिक मॉडल तालाब निर्माण करने के लिए आगे आना चाहिए। डॉ. वर्मा ने इसके पहले मांझी प्रखंड के दाउदपुर और इनायतपुर में भी जल जीवन हरियाली के तहत विकसित किए गए मॉडल तालाबों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह, कृषि समन्यवक धर्मेंद्र सिंह, किसान सलाहकार हरेराम पंडित, विकास सिंह आदि अन्य किसान मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी