नाराज कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ने समर्थकों के साथ दिया अपना इस्तीफा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। पूर्व मंत्री व मांझी के निवर्तमान विधायक विजय शंकर दुबे का टिकट काट कर उन्हें महाराजगंज का प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद महागठबंधन में विरोध की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। श्री दुबे को मांझी से महागठबंधन के प्रत्याशी नहीं बनाये जाने से नाराज कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर ओझा ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। सारण जिलाध्यक्ष को भेजे त्यागपत्र में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने स्थानीय कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का वर्तमान प्रदेश नेतृत्व सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टी राजद का पिछलग्गू बना दिया है। पार्टी के नेता पार्टी का ही कब्र खोद रहे हैं। इस मौके पर श्री ओझा के साथ पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह, मंजूर आलम खान, श्याम बिहारी सिंह, सर्वदेव सिंह, ददन श्रीवास्तव, नुरुल अहमद आदि अनेक लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा