मुनाफाखोरो के खिलाफ एसडीओ ने की छापामारी, दो दुकानदार पर एफआईआर
छपरा(सारण)। शहर को लाॅक डाउन किये जाने के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कई दुकानों में छापामारी की। इस दौरान दो दुकानदारों को ऊंचे दामों पर सामान बेचते हुए पकड़ा गया, जिसमें शहर के मौना चौक के थोक गल्ला व्यवसाई सुदेशवर प्रसाद के खिलाफ नगर थाने में आटा की मुनाफाखोरी करने के आरोप में एक ग्राहक ने प्राथमिकी दर्ज करायी । शहर के नगर थाना क्षेत्र के दहियावां जगदंबा रोड निवासी साजन कुमार के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। जिसमें आरोप है कि वह 50 किलो के आटा खरीदने पर उससे 190 रूपये अधिक वसूली किया गया। आरोप है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बाजार बंद रहने की वजह से दुकानदार के द्वारा मनमाना दाम वसूल किया गया। इसी क्रम में सदर एसडीओ ने दुर्गा मेडिकल हॉल पर भी सदर एसडीओ ने छापेमारी कर अधिक कीमत पर मास्क बेचते हुए पकड़ा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने मेडिकल स्टोर के मालिक के खिलाफ सदर अंचल पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव