खैरा में वाहन जांच के दौरान पकड़ाया तीन लाख से ज्यादा रुपया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार से 339750 लाख रूपया खैरा थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह के देखरेख में एस आई परवेज आलम एवं कांस्टेबल ड्राईबर राजेन्द्र कुमार सिंह तथा एस एस बी के जवानों द्वारा जप्त किया गया। उक्त रुपया थाना क्षेत्र के पटेढा निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र रामजी सिंह के पास से बरामद किया गया। इस बाबत रामजी सिंह ने बताया कि मैं आलू का व्यवसायी हूँ और रुपया मेरे व्यवसाय से संबंधित है। खैरा थाना प्रभारी एवं नगरा अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा के द्वारा रुपया को सील कर छपरा कोषागार में भेज दिया गया। इस बाबत नगरा अंचलाधिकारी ने बताया कि रुपया को सील कर कोषागार में भेजा जा रहा है यदि उक्त व्यक्ति अपना साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए अपर समाहर्ता के पास आवेदन करेंगे तो उनका रुपया वापस मिल जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी