रजिया ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर बढ़ाया मान, परिवार में खुशी का माहौल
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में मांझी प्रखंड के भिखमही गांव निवासी अली अकबर खान व जीनत खातून की पुत्री रजिया खातुन ने सफलता हासिल करके परिवार सहित जिले का मान बढाया है। रजिया ने 720 में 611 नंबर हासिल कर ऑल ओवर इंडिया 14999 व सामान्य में 7227 रैंक हासिल की है। बताया गया है कि रजिया के पिता भारती थल सेना पर कार्यरत हैं। वह भी इन दिनों अवकाश लेकर अपने गांव मांझी प्रखंड के दाउदपुर थाना क्षेत्र के भिखमही- इनायतपुर आए हैं। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि मेरी बेटी ने सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल कोलकाता (प. बंगाल) से करके 92.4 प्रतिशत अंक हासिल की थी। इस परीक्षा में सफलता पाने पर रजिया के दादा ऐनुल खान, दादी नूर सबा, माता जीनत खातून, सैन्य कर्मी पिता अली अकबर खान, सैन्य कर्मी चाचा अली असगर खान, अली असरत खान, अली अफजल खान आदि ने मिठाई खिला कर खुशी जताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं। वहीं रजिया ने कहा है कि वह देश के जरुरतमंद गरीबों की सेवा हेतु चिकित्सा के क्षेत्र में अपना कैरियर संवारना चाहती है। उधर क्षेत्रीय लोगों ने भी रजिया की सफलता पर अपनी शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम शुक्रवार को अपराह्न में बाद जारी हुआ था। यह परीक्षा बीते 13 सितंबर को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले परीक्षार्थियों को देश के सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश पाने का अवसर मिलेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा