मशरक के आशीष गौरव ने नीट परीक्षा में लाया 653 वां रैंक
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। महाविद्यालय मशरक के प्रोफेसर जय किशोर सिंह के प्रथम पुत्र आशीष गौरव ने नीट (नेशनल एलिजीबिलीटी कम इन्ट्रेन्स परीक्षा) में कटेगरी रैंक 653 वां तथा ऑल इंडिया में 7114 वां रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। मशरक महाविद्यालय मशरक से इंटर की पढ़ाई करने के बाद आशीष गौरव ने गोल इन्स्टीट्यूट से मेडिकल की तैयारी के लिए पटना निकल गए। जहां उसने कड़ी मेहनत कर अपने माता-पिता के सपनों को पुरा करते हुए परीक्षा पास किया और अच्छे रैंक से उतीर्ण होते हुए क्षेत्र का नाम रौशन किया। उनके पिता प्रोफेसर जय किशोर सिंह ने बताया की गुरूकुल स्कुल से दसवीं कक्षा पास करने के बाद मशरक कालेज मशरक में इंटर में सारण में तीसरी तथा बिहार में सातवाँ स्थान पर रहे आशीष गौरव के इस प्रतिभा पर अपना विश्वास जताते हुए उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए पटना के गोल इन्स्टीट्यूट में एडमिसन कराया। माता अहिल्या देवी ने बताया कि आशीष में हमेशा से कुछ बड़ा करने की बात रहती थी। पढाई को लेकर कभी भी समझौता नहीं करता था। आशीष गौरव के अच्छे रैंक से उसे अच्छे कालेज मिलने की बात तय मानी जा रही है। सभी ने यह विश्वास जताया कि आशीष गौरव परिवार को नयी उच्चाई प्रदान करेगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन